Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज हो सकती भारी बारिश, वज्रपात को देखते हुए अलर्ट जारी
सोमवार को राजधानी पटना में दोपहर के बाद जो बारिश शुरू हुई वह रात तक होती रही. एक ओर बारिश से बाजार में मंदी जैसी स्थिति रही तो दूसरी ओर लोगों को रात में ठंड का भी अहसास हुआ.
![Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज हो सकती भारी बारिश, वज्रपात को देखते हुए अलर्ट जारी Bihar Weather Update: Heavy rain may occur in many districts of Bihar today, alert issued in view of thunderstorm ann Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में आज हो सकती भारी बारिश, वज्रपात को देखते हुए अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/f4ce19ee5ef6c50ec99343ab43c8d15f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update News: बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इधर बीते सोमवार को भी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो जगहों पर बिजली के साथ मेघगर्जन की संभावना है. वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, दरभंगा, अररिया और पूर्णिया जिले के एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि सुपौल जिले के एक या दो जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना है.
सोमवार को राजधानी पटना में दोपहर के बाद जो बारिश शुरू हुई वह रात तक होती रही. एक ओर बारिश से बाजार में मंदी जैसी स्थिति रही तो दूसरी ओर लोगों को रात में ठंड का भी अहसास हुआ. बुधवार 20 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्व जिले के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. किशनगंज और अररिया में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. हालांकि, दो दिनों तक बारिश के बाद मौसम के साफ होने के आसार हैं.
21 और 22 को भी बारिश की संभावना
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ हिस्सों में 21 और 22 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है. मालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार को पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी, आंधी के साथ और बिजली चमकी.
पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने सोमवार को कहा कि 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर और राज्य के बाकी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वर्षा की मुख्य मात्रा तैयबपुर (22 मिमी), बौसी (10.8 मिमी), ढेंग्राघाट (10.2 मिमी) और गलगलिया (10.2 मिमी) में दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें-
In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)