पटना: बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार की दोपहर को मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया है. शहर में तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद झमाझम बारिश होने लगी. इससे शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, तेज आंधी के कारण राजधानी में भारी नुकसान भी हुआ है. पटना के कोतवाली थाने में एक सेड गिर गया, जिसमें कई गाड़ियां दब गई. शहर के सचिवालय, डीएम आवास के पास, राम गुलाम चौक, एयरपोर्ट रोड़ सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना है, जिसका असर राजधानी के यातायात व्यवस्था पर पड़ा है.
वहीं, राज्य के गोपालगंज, नालंदा में बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावे पश्चिमी चंपारण, नवादा, गया, शेखपुरा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश के उत्तरी भागों में पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 8 से 10 किमी ऊपर तक बना हुआ है. वहीं, दक्षिणी भागों में पछुआ एवं दक्षिण-पछुआ हवा का प्रवाह हो रहा है.
दक्षिण बिहार के कई जिलों में लू चलने की भी चेतावनी
इसके साथ एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से होकर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर से गुजर रही है, जिसके प्रभाव से उत्तर बिहार में बारिश की संभावना बन रही है. दूसरी ओर बिहार के दक्षिणी भाग के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले में लू चलने की भी चेतावनी है. यहां दिन के तापमान में अगले 48 घंटों तक कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने की व्यवस्था, पढ़ें क्या कहा