पटना: बिहार के कुछ हिस्‍सों में आज भी जोरदार बारिश होगी. इसके लिए मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी पटना समेत कुछ दक्ष‍िण बिहार के लोगों को बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि शनिवार की शाम पटना के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश हुई, लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

  


दरअसल, बिहार में मानसून को प्रवेश करने से लगभग 10 दिन हो गए, लेकिन यहां के कई जिलों में भी सही से बारिश नहीं हुई है. नेपाल और पश्चिम बंगाल से सटे कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगभग हर रोज बारिश हो रही है, लेकिन पश्चिम, मध्य और दक्षिण बिहार मैं अब तक जोरदार बारिश नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके के लोगों को जोरदार बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इन इलाकों में 29 जून के बाद जोरदार बारिश हो सकती है. मध्य और दक्षिण भाग में का मौसम शुष्क बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- Spicejet Emergency Landing: पटना एयरपोर्ट पर टेक ऑफ से पहले स्‍पाइजेट के विमान में आई खराबी, 6 दिनों के अंदर दूसरी बार टला बड़ा हादसा


इन जिलों में आज होगी भारी बारिश 


मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भारी बारिश हो सकती है. नेपाल और पश्चिम बंगाल से सटे इन जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं पटना के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. शनिवार को भी पूरे दिन उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. हालांकि शाम में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 29 जून के बाद यहां पर बारिश के आसार हैं. अभी लोगों को चार दिन और गर्मी झेलनी होगी. 


ये भी पढ़ें- Banka News: सिपाही प्रेमी ने दिया धोखा तो SP के पास पहुंच गई प्रेमिका, पांच मिनट में ऑन द स्‍पॉट हो गया फैसला, देखें... VIDEO