पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. नया साल आने वाला है. नए साल का आगाज कोहरे और शीतलहर के बीच होने वाला है. हालांकि बीते दो दिनों में कुछ जगह बारिश होने के कारण तापमान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान किशनगंज का रहा. किशनगंज का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. 


ठंड के कारण स्कूल भी बंद


वहीं मौसम विभाग के अनुसार पटना और आसपास के इलाकों में सतह से पांच किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चलने से  मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राजधानी पटना में भी मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में सबौर, नवादा, औरंगाबाद, गया, सहरसा, बांका, जमुई में तापमान में गिरावट रहा. प्रतिदिन सुबह पटना समेत सूबे के कई शहर कोहरे के आगोश में समाए रहते हैं. कोहरे के कारण पहले से ही कई फ्लाइट और ट्रेनें भी रद्द की हुई है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके के ठंड के बीच डीएम ने कई जिलों में स्कूल बंद करने के भी आदेश दिए हैं. 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.


कई जिलों के तापमान में वृद्धि


मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कोहरा छाया रहेगा और तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है. खास कर के उत्तर बिहार में कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. हालांकि बीते 24 घंटे में पूर्णिया, कटिहार, सारण, समस्तीपुर, सीवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. बारिश होने के कारण हल्की कनकनी कम है. सोमवार को भी मौसम के साफ रहने का अनुमान है. हालांकि कई जिले जबरदस्त ओस और कोहरे में डूबे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Petrol Diesel Rate: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में कितना है इजाफा, जानें पूर्णिया, बांका समेत अन्य शहरों का भाव