Rain and Hailstorm in Bihar: इस वक्त बिहार का मौसम चक्रवातीय प्रभाव की चपेट में है. इस चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से एक पूर्व पश्चिम टर्फ उत्तर बिहार तक समुद्रतल से 1.5 किमी. ऊपर बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार (Bihar) में 24 घंटों के भीतर उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राज्य के दूसरे भागों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

इन क्षेत्रों में तेज हवा के साथ होगी ओलावृष्टि


मौसम विभाग की पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के भीतर बिजली चमकने मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं, इस दौरान हवा की रफ्तार की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. बुरी खबर ये है कि इस दौरान ओलावृष्टि होने की भी आशंका है. उसके अलावा भी कुछ इलाकों में एक दो स्थानों पर बिजली चमकने, मेघ गरजने और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की गई है.

रविवार को ऐसा रहेगा पटना का मौसम !

पटना में 9 मार्च यानी रविवार को दिन भर बादल छाए रहने के आसार हैं. इस बीच सुबह 10 बजे के करीब राजधानी में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, दोपहर के वक्त बूंदाबांदी होने की बात कही गई है. दोपहर करीब तीन बजे दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक राजधानी के उच्च तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.


अगले दो दिन और हो सकती है बारिश


दरअसल, मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक राजधानी पटना में शनिवार यानी 18 मार्च से 21 मार्च तक बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ ही यहां बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है.

ओलावृष्टि से फसल हुई चौपट


बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, शुक्रवार सुबह मुजफ्फरपुर में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान मक्के और गेहूं की फसल को हुआ है. ओलावृष्टि होने की वजह से हजारों एकड़ की गेहूं, मक्के, दलहन और पपीता की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. वहीं, इस दौरान चली तेज हवा की वजह से फूस के दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अब पीड़ित किसान की सारी आस सरकार पर लगी हुई है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि में जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा मुहैया कराया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: बिहार पुलिस बोली- मनीष कश्यप ने दबिश के कारण किया सरेंडर, पता चला मामला तो कुछ और है...