Weather in Bihar Today 01 August 2022:  रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की और भारी वर्षा हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से सोमवार से अगले दो दिनों तक के लिए राज्य में कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम बारिश के संकेत हैं. वहीं उत्तर बिहार के शेष जिलों में मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी है. 


इन जिलों में अगले कुछ देर में होगी वर्षा



  • जहानाबाद, गया और नालंदा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश- सोमवार सुबह 5.31 बजे अलर्ट किया गया.

  • पूर्वी चंपारण जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश- सोमवार सुबह 6.10 बजे अलर्ट किया गया.

  • नवादा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश- सोमवार सुबह 6.18 बजे अलर्ट किया गया.


घोसी में हुई सबसे अधिक वर्षा


मानसून ट्रफ रेखा फिरोजपुर, रोहतक होते हुए हिमालय की तराई की ओर गुजर रही है. एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास बना है. इसके कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है. बीते रविवार की बात करें तो दक्षिण बिहार के घोसी में सबसे अधिक वर्षा हुई है. यहां 95.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी पटना में 4.2 मिमी वर्षा हुई है.


इन मौसमी कारकों को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. बीते रविवार को प्रदेश के तापमान की बात करें तो सबसे अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस वैशाली में दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: आरसीपी सिंह पर होगी कार्रवाई? ललन सिंह ने कहा- बिहार में 15 करोड़ की आबादी है, कोई भी...


Bihar Politics: BJP को ललन सिंह का जवाब- 200 विधान सभा सीट पर ही क्यों? 243 पर तैयारी कीजिए...