सुपौल: बिहार में बीते तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से ऐसा पहली बार हुआ है कि अक्टूबर महीने में कोसी का डिस्चार्ज दो लाख क्यूसेक के पार हो गया है. बेमौसम हुई बारिश के कारण किसान खून के आंसू रो रहे हैं. उनकी धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इधर, कोसी में 24 घंटे की बारिश ने तटबंध के भीतर फिर से बर्बादी की पटकथा लिखनी शुरू कर दी है.


दो लाख क्यूसेक से अधिक डिस्चार्ज 


कोसी बैराज से मंगलवार की रात के 9:00 बजे 2,23,130 क्यूसेक डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है, जो इस समय के लिए काफी आश्चर्यजनक है. इससे पूर्व कोसी का डिस्चार्ज अगस्त और सितंबर महीने तक ही अधिकतम रहता था, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में भी कोसी का डिस्चार्ज काफी अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक डिस्चार्ज बढ़ने से तबाही की कोई भी खबरें सामने नहीं आई हैं.


लगातार बारिश से किसान काफी मायूस


कोसी इलाके में लगातार बारिश होने की वजह से किसान काफी मायूस हैं. खेतों में लगी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है. लिहाजा इस बार उन्हें व्यापक नुकसान हुआ है. किसान की नजर अब सरकार पर टिकी है क्योंकि फसल कटने के समय पर जिस तरह से बिन मौसम बरसात ने नुकसान किया है, वो काफी पीड़ादायक साबित हो रहा है.


वहीं, सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कोसी के डिस्चार्ज के संबंध में खुद मीडिया ग्रुप में मैसेज डालकर जानकारी दी है. जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. अक्टूबर माह में कोसी का डिस्चार्ज सभी के लिए चिंता का विषय है अब मौसम का मिजाज किस तरह कहर बरपाता है ये तो आने वाला कल ही बताएगा. खबर लिखे जाने तक मूसलाधार बारिश जारी थी..



यह भी पढ़ें -


BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए 20 अक्टूबर है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस


भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Amrapali Dubey, जानिए कितनी फीस लेती हैं अक्षरा सिंह सहित ये अभिनेत्रियां