Bihar Weather Forecast: आज 30 जुलाई है. एक दिन बाद कल 31 जुलाई को महीना खत्म हो जाएगा. मानसून सीजन का जून और जुलाई 2 महत्वपूर्ण महीने होते हैं, लेकिन इस 2 महीने के दौरान बिहार राज्य में वर्षा की बहुत असमानता रही है. मानसून की इस बेरुखी से राज्य के कई हिस्सों में सुखाड़ के हालात नजर आ रहे है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में अब तक 35% कम वर्षा हुई है. पटना सहित 8 जिलो में 50% से भी कम वर्षा दर्ज की गई है.


धान रोपाई के लिए कम वर्षा से बढ़ी चिंता


दरअसल धान रोपाई के लिए कम वर्षा होना चिंता का विषय है. सबसे अधिक राजधानी पटना सहित भभुआ, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली में सामान्य से 50% कम वर्षा हुई है, जबकि बक्सर, जहानाबाद, कटिहार ,लखीसराय, नालंदा ,शेखपुरा एवं समस्तीपुर में 30% से भी कम वर्षा हुई है. हालांकि आज मंगलवार को अन्य जिलों की अपेक्षा कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और राज्य के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में मध्यम स्तर से लेकर थोड़ी अधिक वर्षा  होने की संभावना है.


राज्य के अन्य जिलों में राहत की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होंगे. आज राज्य के दक्षिण पश्चिम इलाके के रोहतास, भभुआ, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है, जबकि दक्षिण मध्य बिहार के पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. उत्तर पश्चिम इलाके के सिवान, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में  हल्की या मध्यम मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन बहुत अधिक वर्षा की संभावना नहीं है.


राज्य के 8 जिलों में बहुत हल्की वर्षा हुई


बीते सोमवार की बात करें तो मानसून कमजोर एवं राज्य के 8 जिलों में बहुत हल्की वर्षा तो कहीं-कहीं मात्र बूंदाबांदी वर्षा दर्ज हुई है. जिन जिलों में वर्षा हुई उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया में वर्षा हुई. अगर तापमान की बात करें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान अपने सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है और आद्रता की मात्रा 60% से अधिक रही. मौसम विभाग के रडार एवं उपग्रह तस्वीरों एवं  न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार बिहार के तापमान कोई ख़ास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है एवं उमस भरी गर्मी से राहत मिलने कि उम्मीद नहीं है.


बीते सोमवार को तापमान में रविवार की अपेक्षा काफी अधिक वृद्धि रही और उमस भरी गर्मी बरकरार रही. राजधानी पटना में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान दरभंगा और गोपालगंज में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 36 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: दिल्ली कोचिंग हादसे से पटना जिला प्रशासन ने ली सीख, DM चंद्रशेखर ने दिए कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश