Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश, बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान रहा 14 डिग्री
Bihar News: बिहार में ठंड का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश हुई है. रविवार को भी बारिश होने की संभावना है.
![Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश, बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान रहा 14 डिग्री Bihar Weather Update: Light rain amidst severe cold in Bihar, Patna's minimum temperature was 14 degrees in the last 24 hours Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच हल्की बारिश, बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान रहा 14 डिग्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/f6a23ec281844227ac5eee4a0516a8e71671935320177576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी बीच शनिवार को कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार पटना और आसपास के इलाकों में सतह से पांच किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राजधानी पटना में भी मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड है और कई इलाके में हल्की हल्की बारिश भी हो रही है.
बिहार में ठंड
इधर, शनिवार की रात ही मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण और वैशाली में तेज बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का कहना हुआ कि सारण और वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटों तक तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है. शनिवार को बिहार की राजधानी पटने समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. रोज सुबह पटना समेत सूबे के कई शहर कोहरे के आगोश में समाए रहते हैं. कोहरे के कारण पहले से ही कई फ्लाइट और ट्रेनें भी रद्द की हुई है. दिसंबर का आखिरी सप्ताह है और मौसम में लगातार उतार चढ़ाव भी जारी है.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कोहरा छाया रहेगा और तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है. खास कर के उत्तर बिहार में कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. हालांकि रविवार को मौसम साफ है, लेकिन बादल छाए हैं. इसलिए हल्की बारिश की भी संभावना है. बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. नवादा का सबसे अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Today’s Fuel Price Bihar: बिहार में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए भागलपुर, गया समेत इन शहरों में कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)