Bihar Weather News: बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने सूबे के पांच जिलों के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई है. हालांकि, राज्य के अन्य इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इससे लोगों को ठंड से निजात मिल सकती है. लेकिन, एक फरवरी से सूबे के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है. इससे लोगों को फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
पांच जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकी है. जानकारी हो कि सोमवार को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादल छाये रहे. जिलों में हल्के कोहरे की स्थिति भी बनी रही. इस कारण सूबे के लोगों को ठंड का सामना भी करना पड़ा. राज्य के अधिकतर इलाकों में शाम के समय में कनकनी की स्थिति भी बन गई. हालांकि, सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इससे लोगों को ठंड से थोड़ी निजात जरूर मिली.
गया रहा राज्य का सबसे ठंडा शहर
राज्य में गया 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा शहर रहा. इधर, सूबे के राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. किशनगंज राज्य का सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक सूबे के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की आशंका भी मौसम विभाग ने जतायी है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान सूबे के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि और उसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 'शराबबंदी कानून को बेकार कहने वाला मैं एक मात्र आदमी हूं', प्रशांत किशोर बोले- बिहार से इसे खत्म कर देना चाहिए