Weather Report: 26 जनवरी के बाद बिहार में थोड़ी ठंड से राहत मिली थी. दिन में धूप से लोगों की परेशानी कम हुई थी लेकिन एक फरवरी से प्रदेश का मौसम बदल गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक अभी बिहार में और ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. गुरुवार को राजधानी पटना समेत छपरा, रोहतास, गया, सीवान, भागलपुर, सबौर के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है. गुरुवार को 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में सबसे अधिक ठंड पड़ी.


ठंड बढ़ने की संभावना


मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में प्रदेश में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इससे ठंड की संभावना बढ़ सकती है. गुरुवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 3.1 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ यहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 12 डिग्री रहा. वाल्मीकि नगर और पूर्णिया में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा.


अभी कैसा रहेगा मौसम?


अगले 48 घंटों की बात करें तो प्रदेश के उत्तरी भागों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा जबकि अन्य इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा. पछुआ की गति के कारण बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि कनकनी वाली ठंड लोगों को नहीं सताएगी. हालांकि बदलते मौसम के बीच सावधान रहने की जरूरत है.


प्रमुख 5 शहरों में देखें कितना रहा तापमान


पटना- अधिकतम 22.3 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस.


भागलपुर- अधिकतम 22.5 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस.


मुजफ्फरपुर- अधिकतम 21.0 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस.


सीवान- अधिकतम 21.4 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस.


पूर्णिया- अधिकतम 23.2 और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस.


यह भी पढ़ें- Train News: पटना-दिल्ली वाले यात्री ध्यान दें! संपूर्ण क्रांति के परिचालन में बदलाव, अब इस स्टेशन पर भी स्टॉपेज