Bihar Weather Forecast: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह बिहार में अब ठंड का अहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बिहार में मौसम साफ रहेगा. कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवा बहने से राज्य के तापमान में गिरावट आई है. बिहार का राजधानी पटना में आज आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. वहीं, हवाएं 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. अभी दस दिनों में तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आने वाली है. तापमान की बात करें तो यह अधिकतम 27 से 28 और न्यूनतम 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. लोगों को अल सुबह में ठंड का अहसास अधिक होगा. आज शाम पांच बजकर पांच मिनट पर सूर्यास्त होगा.
गौरतलब है कि अभी इसी सप्ताह सोमवार को दिनों पहले ही मौसम विज्ञान ने यह जानकारी दी थी कि उत्तर बिहार में उत्तर पश्चिम हवा एवं दक्षिण बिहार में पश्चिमी हवा के प्रभाव से पारे में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. यह भी एक वजह है कि एक सप्ताह पहले से तापमान में दो से तीन ड्रिग्री की गिरावट दिख रह है.
बिहार में लोगों को होने लगा ठंड का अहसास
दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से भी बिहार और कुछ अन्य राज्यों में इसका असर दिख रहा है. इस कारण भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते एक सप्ताह से लोगों को सुबह में और रात में ठंड महसूस होने लगी है. अल सुबह और देर रात में तो राजधानी पटना के साथ कई जिलों में कुहासा दिखने लगा है. ऐसे में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि राहत की बात है कि अभी लोगों को धूप मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें- Diwali 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास में मनाई दिवाली, पूरे परिसर को दीये से सजाया, देखें तस्वीरें
पटना में दस दिनों के तापमान पर एक नजर (अधिकतम/न्यूनतम- डिग्री सेल्सियस में)
- 05 नवंबर- 28/16
- 06 नवंबर- 28/16
- 07 नवंबर- 27/16
- 08 नवंबर- 28/16
- 09 नवंबर- 28/16
- 10 नवंबर- 28/16
- 11 नवंबर- 28/16
- 12 नवंबर- 28/16
- 13 नवंबर- 28/17
- 14 नवंबर- 28/18
यह भी पढ़ें- बिहार में 27 लोगों की मौत, गोपालगंज में 17 और बेतिया में 10 लोगों की जान गई, जहरीली शराब की आशंका