Bihar Weather Forecast: पूरे बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को  प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई तो कई जगहों पर रूक-रूककर बारिश हुई. वहीं शनिवार( 29 जून) को बिहार के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को बारिश की फुहार ने गर्मी से काफी राहत दी है. हालंकि की कई जगहों पर उमस भरी गर्मी अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. 


कई इलाकों में भारी बारिश के आसार


मौसम विभाग के अुनसार अगले 72 घंटे में बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई थी. आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. राज्य के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के अलावा आस-पास के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. 


इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


विभाग का कहना है कि मानसून बिहार में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अभी भी दक्षिण बिहार के इलाकों में भारी बारिश की संभावना कम है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार  पटना, भोजपुर, गया, बांका, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल, बक्सर, के अलावा दक्षिण के अन्य जिलों में भी मॉनसून पहुंच चुका है. एक से दौ जुलाई तक दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना है. 


वहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 30 जून को कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश की आशंका है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यून्तम तापमान वाल्माकि नगर का 24.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस भोजपुर का रहा. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: हैरान कर देगी आपको ये खबर! गया में चलती बस के नीचे आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या