Weather in Bihar Today 21 June 2022: बिहार के कई जिलों में बीते सोमवार को बारिश हुई जिससे वहां तापमान में गिरावट आई है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को समस्तीपुर के रोसड़ा में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर वर्षा हुई. बेगूसराय के कोदवानपुर में 74.4, चेरिया में 46.2, बांका के अमरपुर में 42.4, कटोरिया में 38.6, सिवान के महाराजगंज में 38, सिवान में 41.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.  


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से जिन 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें भोजपुर, कैमूर, बक्सर, रोहतास, गोपालगंज, सिवान, अरवल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और कटिहार शामिल है. दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर बिहार में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के बाद इसका दक्षिण के अधिकतर जिलों में प्रभाव दिखाने लगा है.


प्रदेश के कई जिलों के लोगों को मिली राहत


सोमवार को बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों के लोगों को राहत मिली है. छपरा, नालंदा, जमुई, सुपौल और सीतामढ़ी को छोड़कर शेष जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को छपरा का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, नालंदा का 37.3, समस्तीपुर का 36.1, सुपौल का 32.2 डिग्री और जमुई का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इन पांच जिलों के अलावा बाकी जिलों के लोगों को राहत मिली है. वहां तापमान में गिरावट हुई है.


कहां-कहां तापमान में आई गिरावट?


राजधानी पटना के तापमान में 1.3 डिग्री गिरावट के साथ 34.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के गया शहर में एक डिग्री की गिरावट के साथ 36.1, मुजफ्फरपुर में 0.2 डिग्री गिरावट के साथ 32.8 डिग्री, वैशाली में 1.3 डिग्री गिरावट के साथ 37.2, भागलपुर में 1.2 डिग्री गिरावट के साथ 34.4, बांका में 1.1 डिग्री की गिरावट के साथ 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार को रोहतास सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री गिरावट के साथ यहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा.


यह भी पढ़ें- 


Nalanda News: जहरीला प्रसाद खाने से बच्चे समेत 14 लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्‍वाइजनिंग के शिकार हुए सभी


Agnipath Scheme: इंटरनेट चलाने के लिए गंगा पार कर बिहार से यूपी चले गए 5 किशोर, लौटने के दौरान डूबने से एक की मौत