Bihar Weather Updates: बिहार के कई भाग में जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, कड़ाके की ठंड की चपेट में मनेगा नया साल
Bihar News: बिहार में बीते 24 घंटे में सबौर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. वहीं 26 जिलों में 10ल डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया है.
पटना: बिहार में बीते दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर है. कल से नए साल की शुरुआत होने वाली है. देखा जाए तो बीते दिनों से है दक्षिण पश्चिम हवा के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट आ गई है. पटना की बात करें तो राजधानी के तापमान में बीते 24 घंटे में गिरावट दर्ज किया गया है. इसके साथ ही औरंगाबाद, बांका और शेखपुरा के तापमान में भी गिरावट है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नए साल पर तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि राज्य के कई जिले कोहरे की चपेट में रहने वाले हैं. आईएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक जनवरी को भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
पटना के तापमान में गिरावट
पूर्वी बिहार को छोड़ कर दक्षिणी पश्चिमी और उत्तरी बिहार में कुछ जगह शीत दिवस दर्ज हुआ है. सबसे ज्यादा ठंडा सबौर रहा. यहां न्यूनतम तापमान थह डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बिहार के 26 जिलों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. औसत न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री दर्ज किया गया है. बीते दो दिनों से कई इलाकों में दिन में धूप तो निकल रही है लेकिन प्रभाव छोड़ पाने में विफल है. राजधानी समेत पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुष्क मौसम और हवा में नमी अधिक होने के चलते ठंड में वृद्धि हुई है. हालांकि नए साल के पहले दिन ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. एक जनवरी को रोज में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि का अनुमान है. इस तरह बिहार में नए साल पर ठंड का एहसास थोड़ा कम होने की संभावना है.
नए साल पर मौसम का मिजाज
वहीं वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि हवा की गति में कमी आने की वजह से अगले तीन से चार दिनों तक सुबह में घना कोहरा छा सकता है. यानि कि आपका नया साल कोहरे की चपेट में ही मनेगा. बिहार में बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान किशनगंज में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में तापमान में वृद्धि है. सीवान, दरभंगा और सुपौल में शुक्रवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि सुबह सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. नए साल पर भी कई राज्यों में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. हालांकि देखा जाए तो बिहार के कई भाग में शीतलहर है. लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. अलाव के सहारे लोग रात काट रहे.