(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों तक कैसा रहने वाला है मौसम? पटना IMD ने जारी की लेटेस्ट रिपोर्ट
Bihar Weather Forecast: 21 फरवरी से राज्य के उत्तरी भागों में हल्की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को राज्य के तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई. जानिए क्या कहता है मौसम विभाग.
Bihar Weather News: बिहार में पिछले दो दिनों से लगातार कई जिलों में हुई वर्षा के बाद एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है. 15 फरवरी से राजधानी पटना सहित कई जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है. धूप भी देखने को मिला है. आज शुक्रवार (16 फरवरी) को राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है. तापमान में हल्की वृद्धि का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तर पूर्व भाग के पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा और मधेपुरा में सुबह के समय कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्का कुहासा छाया रहेगा. हालांकि अगले पांच दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. दक्षिण बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन 21 फरवरी से राज्य के उत्तरी भागों में हल्की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं.
कहां कितनी बारिश हुई?
बीते दो दिनों के दौरान बिहार के अनेक भागों में वर्षा हुई इसके बावजूद 15 फरवरी तक बिहार में शीतकालीन वर्षा में सामान्य से 28% की कमी देखी गई है. हालांकि औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गया जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. बीते 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे अधिक गया जिले के बाराचट्टी में 30.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. औरंगाबाद में 14.2, गया के शेरघाटी में 12.8, औरंगाबाद के मदनपुर में 11.8, नालंदा के हरनौत में 11.2, सीवान में 10.6, भागलपुर में 9.8, गया के फतेहपुर में 9.8, औरंगाबाद के नबीनगर में 9.5, बोधगया में 9.4, रोहतास के डेहरी में 9.4 और नवादा में 9.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
मधुबनी में रहा सबसे अधिक तापमान
बीते गुरुवार को राज्य के तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई. राजधानी पटना में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के सभी जिलों में 10 डिग्री से ऊपर न्यूनतम तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान गोपालगंज में 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: आज से 3 दिन बिहार में रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी, दौरे से पहले RJD ने कसा तंज, BJP तो एक कदम आगे