Weather in Bihar Today: प्रदेश में भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. आज उत्तर बिहार के दस जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूरे प्रेदश में वज्रपात के आसार हैं. इन दस जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 100-120 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अगस्त को भागलपुर, सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, बांका, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार और रविवार को पटना सहित दक्षिण बिहार में बारिश की तीव्रता और मात्रा उत्तर बिहार की तुलना में कम रहेगी लेकिन कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के 15 मंत्रियों को आवंटित हुआ बंगला, 3 स्ट्रैंड रोड में रहेंगे तेज प्रताप यादव, कुछ को मिला डुप्लेक्स
प्रदेश का गर्म शहर रहा सीतामढ़ी
दक्षिण झारखंड और इसके आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र अब दक्षिण पूर्वी उत्तरप्रदेश और इसके आसपास स्थित हो गया है. मानसून ट्रफ रेखा सुल्तानपुर, डेहरी, पुरुलिया से होते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के संकेत हैं. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 39.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर रहा.
कहां कितनी हुई बारिश?
गुरुवार और शुक्रवार के बीच कटिहार जिले के उत्तर भाग में 140.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसमें मनिहारी में 111.6 मिमी, बरारी में 80.2 मिमी, कदवां में 79 मिमी, बलरामपुर में 47.6 मिमी, कुदरा में 43.6 मिमी, सासाराम में 41.4 मिमी, बोधगया में 31.6 मिमी, औरंगाबाद के रफीगंज में 22.2 मिमी और भभुआ में 19.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: गोलियों से थर्राया राजधानी पटना, पति-पत्नी की हत्या, घर में घुसकर मारी गई गोली, तीन लोग घायल