Bihar Weather Update: बिहार के लोगों को अभी करना पड़ेगा ठंड का सामना, तीन-चार दिनों तक गिरेगा तापमान
Weather Forecast: मंगलवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतर तापमान में कमी दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक तापमान सुपौल में दर्ज किया गया है.
पटना: बिहार से ठंड अभी जाने वाली नहीं दिख रही. अगले चार-पांच दिनों तक बिहार का न्यूनतम तापमान और गिरते ही रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिनों के दौरान बिहार के जिलों में चार से छह डिग्री तक तापमान गिरने के आसार हैं. राज्य अधिकतर जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. इससे लोगों को ठंड बढ़ने का अहसास होगा. वहीं पछुआ हवा की तेज रफ्तार बुधवार से बिहार में ठंड बढ़ा देगी. राज्यभर में पछुआ और उत्तरा पछुआ हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. हालांकि, अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, दिन में धूप रहने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.
सूबे में सबसे ठंडा रहा गया
जानकारी हो कि मंगलवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी और अधिकतर तापमान में कमी दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक तापमान 28.4 डिग्री सुपौल में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान गया में 11.3 डिग्री गया में दर्ज किया गया. कुल मिलाकर देखें तो मंगलवार को राज्य का मौसम शुष्क बना रहा. मंगलवार को राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में घना कोहरा और पूर्णिया जिले के इलाके में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा.
तेज हवाओं ने नहीं करने दिया गर्मी का अहसास
बात करें राजधानी पटना की तो यहां पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वहीं राजधानी के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई. मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.6 और अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, राज्य के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को धूप खिली रही. हालांकि, पछुआ हवा की तेज रफ्तार के कारण लोगों को गर्मी का अहसास कम हुआ.
यह भी पढ़ें: ये राह नहीं आसां, आग का दरिया है... 'हिस्सा' मिला तो उपेंद्र कुशवाहा कमजोर होंगे या मजबूत? Inside Story