Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून 15 जून से दस्तक देने वाला है. इससे पहले बारिश के कारण मौसम खुशगवार बना हुआ है. पिछले 24 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में घनाघोर बादल और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. कई जिलों में हुई बारिश से पारा नीचे लुढ़क गया है.


कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सभी जिलों का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरावट दर्ज की गई. दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसका असर बिहार पर भी है. बिहार के आस-पास कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.इससे कई जिलों में आज शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है. 


मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सिवान, मधुबनी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, कटिहार, , पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सारण, भभुआ, रोहतास, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, मुंगेर, जमुई, भागलपुर और खगड़िया बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है.  हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की की रफ्तार से चलेगी.  


इन जिलों में हुई अच्छी वर्षा


पिछले 24 घंटे में सबसे सर्वाधिक वर्षा मधेपुरा के कुमारखंड 110.2 मिमी दर्ज की गई. लखीसराय में 33.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 42.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 83.2 मिमी, भागलपुर के सबौर में 36.2 मिमी, भागलपुर में 33.3 मिमी, बांका के बौसी में 88.2 मिमी, बांका के चंदन में 33.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. गुरूवार को  सबसे सर्वाधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस अरवल  का रहा, जबकि राजधानी पटना का तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पुरवा हवा के चलते आर्द्रता बढ़ने के साथ ही हीट वेव से लोगों को राहत मिल रही है. अगले पांच दिनों तक बिहार का मौसम सामान्य ही बना रहेगा. 


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Rally: तेजस्वी यादव की सभा में जमकर टूटी कुर्सियां, शादी और नौकरी की बात पर मोतिहारी में बेकाबू हुए युवा