Bihar Weather Today: प्रदेश में बीते कई दिनों मानसून सक्रिय है और बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. बारिश हल्के से मध्यम स्तर के दर्जे की होगी. गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हुई जिसके कारण मौसम सुहाना बन गया. गुरुवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ कटिहार प्रदेश का गर्म शहर रहा. वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर मौसम विज्ञान की ओर से चेतावनी जारी की गई है.


संदेश में हुई सबसे अधिक बारिश


मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार और गुरुवार के बीच भोजपुर जिले के संदेश में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां 58.2 मिमी वर्षा हुई है. सीवान के हुसैनगंज में 21.2 मिमी, बांका के अमरपुर में 18.4 मिमी, गोपालगंज के बरौली में 18.2 मिमी, खगड़िया के परबत्ता में 16.4 मिमी, बक्सर में 9.6 मिमी, तारापुर में 9.2 मिमी, अमनौर में 7.8 मिमी, बांका में 8.6 मिमी, लखीसराय में 7.8 मिमी और छपरा के मसरख में 7.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें- Falgu Rubber Dam: पितृपक्ष मेला और रबर डैम का CM ने किया उद्घाटन, नीतीश बोले- अब हर घर होगा गंगा जल


इन कारणों से बारिश के आसार


मानसून (Monsoon) ट्रफ लाइन जैसलमेर, भोपाल, गोंदिया, कलिंगापटनम होते हुए पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव के क्षेत्र होते हुए गुजर रही है. इनके प्रभाव से प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने के लिए चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी बोले- बिहार में लालू का इस 'खेल' से पुराना रिश्ता, राज्य सरकार से की बड़ी मांग