Bihar Weather Forecast: पिछले कई दिनों से बिहार में मानसून पूरी तरह कमजोर हो चुका है. राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा दर्ज की जा रही है, लेकिन तापमान में विशेष कमी नहीं हो रही है. कम वर्षा होने के कारण उमस भरी गर्मी बरकरार है. किसी भी जिले में किसानों के हित लायक वर्षा नहीं हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की कमी होने के कारण धीरे-धीरे औसत वर्षा में कमी आ रही है.
पश्चिमी इलाके के11 जिलों में होगी बारिश
पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को राज्य के पश्चिमी इलाके के11 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है, जबकि पूरे बिहार में कहीं कहीं बादल छाए रहने के साथ तापमान में हल्की गिरावट का पूर्वानुमान है. उत्तरी बिहार के पश्चिमी इलाके में पांच जिला पूर्वी चंपारण ,पश्चिमी चंपारण ,सीवान ,सारण और गोपालगंज के कुछ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा जबकि दक्षिण बिहार के पश्चिमी इलाके के छह जिले बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ कुछ स्थानों पर हल्की या एक दो जगह पर मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कहीं-कहीं वज्रपात का पूर्वानुमान है.
हालांकि राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज हवा एवं बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में पिछले दिनों की तुलना में गिरावट आई है और आज बुधवार को भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, परंतु अभी भी राज्य में तापमान सामान्य से अधिक है. अगर आज के मौसमी सिस्टम की बात करें तो आज पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और एक कम चिन्हित चक्रवातीय परिसंचरण अब झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.
मानसून के अक्षीय रेखा अब बीकानेर सीकर ग्वालियर से होकर रांची दीघा होते हुए गुजर रही है. आज के प्राप्त रडार एवं सेटेलाइट पिक्चर के आधार पर पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे तथा दक्षिण बिहार के कुछ-कुछ जिलों में हवा चलने के कारण तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है. लेकिन उमस भरा मौसम भी बरकरार रहेगा. बीते मंगलवार को राज्य के कुछ-कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा तो अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की तथा बूंदाबांदी बारिश दर्ज की गई.
पिछले दिनों जिलों में दर्ज की गई वर्षा
प्रमुख रूप से वर्षा किशनगंज में 37.5 मिलीमीटर, खगड़िया 36.4, मधुबनी 28.6, पूर्णिया 21.8, बक्सर 19.2, जमुई 18.2, पूर्वी चंपारण 17.2, कटिहार 15.8 और बेगूसराय 15.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, अररिया, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बांका, जहानाबाद, सारण, औरंगाबाद, लखीसराय, रोहतास, कैमूर और पश्चिम चंपारण जिले में भी बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई.
हालांकि मंगलवार को बारिश के साथ-साथ दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी पटना में 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 33 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहा.
ये भी पढ़ेंः Banka News: पांच महीने से कर रहा था नाबालिग का दुष्कर्म, लड़की के गर्भवती होने पर खुला राज