(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather Update: पटना में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम, बिहार के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना जताई गई है.
पटना: राजधानी पटना में झमाझम बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. शनिवार की सुबह से ही मौसम खुशनुमा था. आसमान में बादल छाए रहे. इसके बाद हुई बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से आज बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं कई जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के पटना, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अरवल और दरभंगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात गिरने की संभावना है. मौसम को देखते हुए इन जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. बिजली के खंभे, ऊंचे पेड़ और खुले रहने पर किसी पक्के मकान के नीचे शरण लेने के लिए कहा गया है.
अगले 24 घंटे में कुछ ऐसा ही रहेगा मौसम
रविवार को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन होने की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. गुरुवार और शुक्रवार के बीच गोपालगंज जिले के भोरे में सबसे अधिक वर्षा हुई. यहां 105.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.
मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिण बिहार की तुलना में सीमांचल इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने के संभावना है.
यह भी पढ़ें-