पटना: उत्तर बिहार में रविवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर ,समस्तीपुर, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश होगी. उत्तरी बिहार के पांच जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी, चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है. वहीं, दक्ष‍िण बिहार के पटना समेत अन्‍य ज‍िलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार के कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में आज लू चलेगी. इन जिलों में अधिकतम तापमार 43 से 45 डिग्री के बीच रहने की उम्‍मीद है. वहीं, राजधानी पटना सहित बक्सर, भोजपुर, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा और शेखपुरा आद‍ि ज‍िलों में 38 से 44 डिग्री तक तापमान रहने की उम्‍मीद है. शनिवार को दक्षिण बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार के सात जिलों में 40 डिग्री से अधिक तापमान रिकार्ड की गई. सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.3 डिग्री दर्ज की गई. दूसरे नंबर में औरंगाबाद 43.4 डिग्री, इसके अलावे सासाराम, गया, नवादा ,जमुई और शेखपुरा जिले में 40 डिग्री के आसपास तापमान रहा.


ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: ब‍िहार में भी बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे के अंदर 44 नए केस, पटना में म‍िले 27 मरीज


शनिवार को 10 जिलों में हुई थी बारिश


शनिवार को सूबे के 10 जिलों में बारिश हुई थी, इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में मध्यम स्तर तक बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर में 19 .4 मिमी हुई है. इसके कारण यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल उत्तरी बिहार के पांच जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी, चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है.


दक्षिण बिहार में पछुआ हवा का दिख रहा असर


बिहार के उत्तरी इलाकों में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह अभी भी सतह से 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है, जिसकी गति लगभग आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, बिहार के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण तापमान में नरमी नहीं दिख रही है.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: क्या देश के अगले राष्‍ट्रपति होंगे नीतीश कुमार, JDU प्रमुख ललन सिंह ने कर द‍िया साफ