पटना: राजधानी पटना में लगातार कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोगों को फ‍िलहाल राहत मिल गई है. शुक्रवार को द‍िनभर उसम भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बारिश के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया. मौसम विभाग की ओर से दोपहर में जारी पूर्वानुमान में पटना, गोपालगंज और गया जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अगले दो से तीन घंटों में यहां पर हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है. दरअसल बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून के 24 घंटे में सक्रिय होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा से नागालैंड तक यूपी बिहार बंगाल असम सिक्किम से होते हुए उत्‍तर पश्चिम ट्रफ रेखा पूर्व बिहार से उड़ीसा की ओर गुजरी है, इससे मानसून की गतिविधियों थोड़ी तेजी के आसार हैं. 


इन जिलों में हो सकती है बारिश
पूर्वानुमान में कहा गया है कि मानसून के सक्रिय होने से उत्तर पूर्व जिलों में इसका प्रभाव अगले 24 घंटे में देखने को मिलेगा. इनमें औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, पटना, अरवल, शेखपुरा, नालंदा, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, बांका, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई जिला शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.



 


ये भी पढ़ें- Bihar Breaking News Live Updates: जहानाबाद में स्थिति बेकाबू, उपद्रवियों ने कई वाहन फूंके, बक्सर में इंस्पेक्टर की गाड़ी भी जलाई 


सीमांचल में भी कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश
सीमांचल के किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सुपौल और सीतामढ़ी के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सीतामढ़ी में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. इसके अलावा किशनगंज के ठाकुरगंज, फारबिसगंज आदि इलाकों में भी बारिश हुई. बारिश का असर तापमान पर भी पड़ रहा है. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बक्सर का रहा, यहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जबकि पटना का तापमान 38.6 रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें- Watch: बिहार में हो रहा था अग्निपथ योजना पर बवाल, स्टेशन पर बज गया लालू यादव का गाना, रेल यात्री चौंके