(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Weather: बिहार के सात जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी, जानें- कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम?
Bihar Heat Wave: बिहार के कई इलाकों में गर्मी का सितम बदस्तूर जारी है. हीट वेव के कारण बच्चे से लेकर बड़े तक बीमार पड़ रहे हैं. उम्मीद है कि 15 जून के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा.
Bihar Weather Update: बिहार में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. खासकर दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हीट वेव तो कहीं-कहीं अत्यधिक हिट वेव की स्थिति बनी हुई है. लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं .मौसम विभाग ने गुरुवार (13 जून) को दक्षिण बिहार के सात जिलों में भीषण गर्मी के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी दी है, इसमें राजधानी पटना भी शामिल है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
पटना के अलावा जिन अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर, रोहतास और अरवल जिला शामिल है. यहां मौसम विभाग ने अत्यधिक हीट वेब उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी है. इसके अलावा 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां थोड़ी कम हिट वेब रहेगी. इसमें बांका, समस्तीपुर, जमुई, गया, सारण, शेखपुरा, बेगूसराय ,लखीसराय, जहानाबाद ,नवादा ,नालंदा, सिवान और वैशाली जिला शामिल है.
जेल के लोगों को भी गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है .इसके साथ उत्तर-पश्चिम और दक्षिण- पूर्व जिले के पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बांका ,जमुई और भागलपुर जिले में उमस भरी गर्मी के साथ आद्र दिन रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कल शुक्रवार को उत्तर बिहार के कई जिलों में हल्की वर्षा के साथ मौसम में बदलाव के उम्मीद दिख रही है. संभवत: 15 जून से पूरे बिहार में बदलाव होने की संभावना है.
15 जून से हो सकता है मानसून का असर
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून से मानसून का असर दिख सकता है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. उत्तर और दक्षिण-पूर्व इलाके के कुछ-कुछ जिलों में हल्की वर्षा दर्ज भी की गई है. इनमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज ,कटिहार, बांका, भागलपुर में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन उमस भरी गर्मी बरकरार रही.
दक्षिण बिहार में अभी दो दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बीते बुधवार को दक्षिण बिहार के 19 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि औरंगाबाद के अलावा अन्य छह जिलों में 44 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. इसमें गया, रोहतास, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर,और अरवल जिला शामिल है. राजधानी पटना में 42.02 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, लेकिन भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति दर्ज की गई.
बुधवार को राजधानी पटना सहित 15 जिलों में हीट वेव दर्ज किया गया. जिसमें तीन जिले शेखपुरा, भोजपुर और अरवल जिले में अत्यधिक हीट वेव और भीषण उष्ण लहर और लू की स्थिति देखी गई .सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः मरीज के टूटे पैर में सर्जरी कर प्लेट लगाने की जगह लगा दिया कार्टन, बिहार के SKMCH का कारनामा