पटना: बिहार में ठंड के प्रकोप से लोग बेहाल हैं. जीवन अस्त व्यस्त है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे. कोहरे के कारण दृश्यता कम है. लगभग सभी हिस्सों में शीतलहर जैसे हालात बने हैं. बीते 24 घंटे के तापमान के कारण 30 जिलों में कोल्ड डे घोषित किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के अनुमान हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्से में आठ से 13 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही है. ठंड हवाओं के प्रभाव से बिहार में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान


बीते 24 घंटे के तापमान


राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 15 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इधर, बिहार में कुल 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रही है. इन जिलों में पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, शेखपुरा, दरभंगा सहित 10 जिले शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो बर्फीली हवा के कारण ठंड बढ़ती जा रही है. पूरे बिहार में अधिक दबाव बना हुआ है. हर हिस्से में शीतलहर के हालात बने हैं. आगामी कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. हालांकि पटना समेत कई जिलों में बीते 24 घंटे में धूप निकली है जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत भी मिली है.


बर्फीली हवा के कारण बिहार बेहाल


जम्मू-काश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है. इस दौरान चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम और पूर्व उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक मौसम पूरी तरह से शुष्क है. यही कारण है कि पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी की हवाएं दिल्ली होकर तेजी से बिहार की ओर भी आ रही. तभी तापमान में इतनी गिरावट है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के विभिन्न हिस्से में आठ से 13 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. बिहार में आने वाले दिनों में चार से पांच डिग्री तक के तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी और आपदा विभाग में अलर्ट जारी है. लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही है.