Bihar Weather Today: प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. यही वजह है कि रविवार को बिहार का गया एक बार फिर सबसे ठंडा स्थान होने के साथ ही यहां का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लोग अब बेवजह बाहर निकलने से बचने लगे हैं. हालांकि दिन में लोगों को धूप मिल रही है जो राहत भरी है. पहाड़ी व बर्फीली इलाकों से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव के कारण लगातार तापमान में गिरावट हो रही है.
छाया रहेगा मध्यम स्तर का कोहरा
रविवार को राजधानी पटना के तापमान में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो 6.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के एक या दो जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर के कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के बयान के बाद फिर चर्चा में आए लालू प्रसाद यादव, हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया
प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का पूर्वानुमान
बताया जाता है कि प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान कई जिलों में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. इनमें औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, पटना, गया, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा और नवादा शामिल हैं. मौसम विभाग पटना (Meteorological Department Patna) की ओर से जानकारी दी गई है कि सतह से एक किमी ऊपर पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बने होने से एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुद्रतल से 1.5 किमी तक बना है.
आज कैसा रहेगा तापमान?
पटना में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. यहां आसमान मुख्यतः साफ है.
गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां सुबह बादल छाए हैं लेकिन दोपहर में धूप निकलेगी. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 23 और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री तक जाने का अनुमान है. वहीं, पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात