पटना: बिहार में पिछले एक सप्ताह से दिन में 24 से 25 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. अब धीरे-धीरे इसमें गिरावट होने लगी है. पिछले एक सप्ताह से राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार पछुआ हवा का प्रवाह अभी भी जारी है जिसके प्रभाव से धीरे धीरे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार (15 दिसंबर) को जारी रिपोर्ट के अनुसार 11 जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे रहा.
शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी जो कारकों का प्रभाव चल रहा है उसके अनुसार 18 से 19 दिसंबर के बीच शीतलहर के साथ ठंड में विशेष बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. हालांकि कारकों का उतार-चढ़ाव होता है लेकिन पछुआ हवा का प्रभाव लगातार जारी है. इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ राज्य के अधिसंख्य जिलों में सुबह के समय हल्का कुहासा हो रहा है. 19 दिसंबर के बाद से ठंड के साथ-साथ सुबह में कुहासा भी अधिक होने की संभावना है.
भागलपुर के सबौर में 7 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
शुक्रवार को राज्य के 30 जिलों की जारी रिपोर्ट में 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान भागलपुर के सबौर में 7 डिग्री दर्ज किया गया. बांका में 7.7 और गया में 7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राज्य के 8 जिले में 10 डिग्री के आसपास तापमान रहा. चार जिलों में 11 डिग्री के आसपास और 6 जिलों में 12 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया गया. फारबिसगंज में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले दो तीन दिनों में नहीं होगा विशेष परिवर्तन
हालांकि दिन के तापमान में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव हो रहे हैं. शुक्रवार को दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ औसत तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में गुरुवार की अपेक्षा 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें- ETG Survey: I.N.D.I.A गठबंधन या NDA... अभी हुए लोकसभा चुनाव तो बिहार में कौन मारेगा बाजी? सर्वे ने किया हैरान