Bihar Weather Update: दिन में साफ रहेगा मौसम, रात में बढ़ेगी ठंड, अभी और गिरेगा तापमान, जानें बिहार के मौसम का हाल
अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. आज पटना में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जाएगा. आकाश पूरी तरह से साफ रहेगा धूप खिला रहेगा.
Bihar Weather Forecast: गुरुवार को पटना और इसके आसपास का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबिक न्यूनतम तापमान 16 से 17 के बीच में रहा. आज शुक्रवार को पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आकाश पूरी तरह से साफ रहेगा धूप खिला रहेगा. अन्य जिलों में भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. आज पटना में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक जाएगा. अगले दो दिनों की बात करें तो शनिवार और रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. वहीं, बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में पूर्णिया में 24 घंटे में स्थानीय कारणों से 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. शेष भागों का मौसम शुष्क रहा.
बिहार में लोगों को होने लगा ठंड का अहसास
दरअसल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में दिख रहा है. इस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. लोगों को सुबह में और रात में ठंड महसूस होने लगी है. अल सुबह तो राजधानी पटना के साथ कई जिलों में हल्का कुहासा भी दिखने लगा है. ऐसे में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा के निरंतर प्रवाह के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: उज्बेकिस्तान की तीन युवतियों समेत पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना वीजा के भारत में किया था प्रवेश
पटना में एक सप्ताह के तापमान पर एक नजर (अधिकतम/न्यूनतम- डिग्री सेल्सियस में)
- 29 अक्टूबर- 28/16
- 30 अक्टूबर- 28/16
- 31 अक्टूबर- 28/15
- 01 नवंबर- 28/15
- 02 नवंबर- 28/16
- 03 नवंबर- 27/16
- 04 नवंबर- 27/16
यह भी पढ़ें- Gopalganj Road Accident: डिवाइडर से टकराई अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार, महिला की मौत, चार घायल