Bihar Weather Update: उत्तर बिहार के इन 10 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, राजधानी पटना में भी छाए रहेंगे बादल
Bihar Weather Update: पटना का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर चढ़ा है. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वैशाली बिहार में सबसे गर्म जिला रहा.
पटना: जुलाई के पहले सप्ताह में कम बारिश होने कारण बिहार में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस दौरान राज्य के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले सप्ताह तक कुछ ऐसी ही स्थिति पूरे राज्य में बनी रहेगी. इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और वज्रपात की संभावना है, पर बिहार के लोगों को फिलहाल झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा. अभी मानसून ट्रफ बिहार के किसी भी हिस्से से होकर नहीं गुजर रही है, जिससे यहां वर्षा में कमी आई है.
इधर, बारिश नहीं होने से पटनावासी भी शनिवार को उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. रविवार को सुबह से ही राजधानी में चिलचिलाती धूप रहने की संभावना है. हालांकि, पटना और आसपास के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल भी छाए रहेंगे. वहीं, प्रदेश के 10 जिलों पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होनी की संभावना है. शनिवार को वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहा अधिकत्म तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, पटना का तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. भागलपुर में तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- Bakrid 2022: पटना में यहां बिक रहा सबसे महंगा बकरा राजा और मोती, खाने में दी जाती है काजू और किशमिश के साथ हॉर्लिक्स
बिहार के इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश में किशनगंज के गलगलिया में सबसे अधिक 20.4 मिमी वर्षा हुई है. वहीं, शिवहर के पिपराही में 11.6 मिली बारिश हुई है. सुपौल के भीमनगर में 11.4 मिमी और बीरपुर में 9.0 मिली बारिश हुई है. सीतामढ़ी के सोनबरसा में भी 9.0 मिली वर्षा हुई है. इधर, बांका में 1.8, जुमई के सोनो में 1.4 और झाझा में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को बिहार के औरंगाबाद जिले का तापमान 37.8 सेल्सियस रहेगा, जबकि गया में का तापमान 37.2 सेल्सियल रहेगा.
ये भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जताया दुख, बाबा भोलेनाथ से लगाई गुहार