Bihar Weather Update: बिहार में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, चार डिग्री तक गिरेगा पारा, यहां जानें मौसम का हाल
Bihar Ka Mausam: बीते 24 घंटे में पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. दो फरवरी से ठंड बढ़ने की संभावना है.
![Bihar Weather Update: बिहार में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, चार डिग्री तक गिरेगा पारा, यहां जानें मौसम का हाल Bihar Weather Update: There will be no Relief from Cold in Bihar Temperature will drop up to Four Degrees Bihar Weather Update: बिहार में अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, चार डिग्री तक गिरेगा पारा, यहां जानें मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/34f70d530114f6fce2780b48a420c3f11675315345016576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है. विभाग की मानें तो कुछ दिनों तक काफी ठंड पड़ने वाली है. गुरुवार को तापमान 10 डिग्री तक रहने की संभावना है. धूप तो होगी लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड का अहसास होगा. सुबह के वक्त हवा की गति 12 किमी प्रति घंटा रह सकती है. बीते 24 घंटे की बात करें तो पटना में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा है. विभाग की मानें तो बारिश की फिलहाल संभावना नहीं है. तापमान में बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि धूप खिलने से दिन का तापमान नॉर्मल रहेगा.
अभी पड़ेगी ठंड
विभाग के मुताबिक आगामी दो से तीन दिनों तक तापमान में चार से छह डिग्री गिरावट होने की संभावना है. फिलहाल बारिश के कहीं भी कोई आसार नहीं हैं. आने वाले 24 घंटे तक तापमान यही रहेंगे. इसमें बदलाव नहीं होगा. दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान बढ़ेगा तो रात को तापमान गिरेगा. बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. विभाग की मानें तो पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसलिए रात में ठंड बढ़ जाएगी.
मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर एक से दो हफ्ते तक रह सकता है. इस दौरान एक दो जगहों पर आंशिक बरसात होने की संभावना भी है. फिलहाल दिन में धूप खिलने के कारण तापमान सामान्य रहता है, लेकिन शाम होते ही कनकनी हो जाती है. विभाग के मुताबिक फरवरी के कुछ दिनों तक ठंड रहेगी. इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. वहीं बीते महीने की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी में सबसे ज्यादा ठंड रही. गया में दो डिग्री के आसपास सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो कि पांच सालों का सबसे न्यूनतम तापमान रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)