Rainfall In Bihar: बिहार में प्री मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. बीते मंगलवार से ही राज्य के कई जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात गिरने की खबर सामने आई है. वज्रपात से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर झोंके के साथ तेज हवा की संभावना है. उत्तर बिहार में बुधवार (08 मई) को अधिक वर्षा और वज्रपात के साथ आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है. 


वज्रपात से अलर्ट रहने की चेतावनी


दक्षिण बिहार के सभी जिलों के लोगों को वज्रपात से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार में उत्तर पूर्व इलाके के भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया जिले में अधिक वर्षा के साथ आंधी तूफान और तेज हवा की चेतावनी दी गई है. बिहार भीषण गर्मी के प्रकोप में था, लेकिन पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में  गिरावट दर्ज हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कल जो बिहार के उत्तर पूर्वी भाग पर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ था वह आज कमजोर पड़ गया है.


पिछले दो दिनों से धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी से नम हवा बिहार की ओर आ रही थी जिस कारण पूरे बिहार में बादल छाए हुए हैं. खासकर उत्तर पूर्वी भाग एवं तराई वाले जिलों में अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ काल बैसाखी का प्रकोप होने की संभावना जताई है, जिसमें जो बादल बनते हैं एक तरफ गर्मी रहती है. उसके बाद अचानक बदल बनना शुरू हो जाते हैं.


यह जो बादल बनते हैं बहुत घने और छोटे दायरे में होते हैं जिस क्षेत्र से गुजरते हैं तो भयंकर गर्जना तेज हवा के साथ बारिश होती है. इस लिए विशेष सतर्क रहने की जरूरत है कि क्योंकि अभी के मौसम में वज्रपात की संभावना ज्यादा रहती है.


अधिकांश जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात


बता दें कि बिहार में मौसम में बदलाव मंगलवार (07 मई) से ही देखने को मिला है. दोपहर के बाद से राज्य का मौसम में पूरी तरह बदलाव होने लगा और धीरे-धीरे देर शाम तक राज्य के अधिकांश जिलों में वर्षा के साथ में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा दर्ज की गई.


मंगलवार को कल 27 जिलों में वर्षा दर्ज की गई. राजधानी पटना सहित पश्चिम चंपारण, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, बांका, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, सहरसा और कटिहार जिलों में येलो अलर्ट रहा. इन जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी और सुपौल जिले में ऑरेंज अलर्ट रहा और तेज हवा के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज  की गई.


राज्य के तापमान में आई भारी गिरावट


राज्य में वर्षा के साथ-साथ तापमान में भारी गिरावट आ चुकी है. मंगलवार को सभी जिलों में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहा. सबसे अधिक तापमान गया में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान की किशनगंज में 28 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में और ज्यादा गिरावट के साथ 33 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. मंगलवार को राज्य का औसत तापमान 35 डिग्री के करीब रहा. अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के कोई आसार नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'रामकृपाल यादव से जूता चप्पल उठावाते थे लालू यादव, बीजेपी में आए तो...', आरजेडी पर जमकर बरसे विजय सिन्हा