Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते इन इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है.
![Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी Bihar Weather Update: Thunderstorm and rain are expected in Bihar today, Meteorological Department has issued Yellow Alert Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/bdecde4d084ea87eced3160648bbb595_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather News Today: प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में विशेष परिस्थितियां बन रही हैं. ऐसे में दो दिनों तक ना सिर्फ बादल छाए रहेंगे बल्कि बारिश के भी आसार हैं और फिर ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिम भाग के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 24 घंटों के दौरान पटना समेत दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व एवं उत्तर पूर्व भाग के अनेक स्थानों पर एवं दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बन रही है.
बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भारत के पूर्वी इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस ओडिशा, बंगाल, झारखंड और बिहार राज्यों की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते इन इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसी को देखते हुए 11 और 12 जनवरी तक इन राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO VIRAL: देख लीजिए SSP साहब! ये है पटना का ‘बदतमीज’ थानेदार, आवेदन देने गई लड़की से कहा- अपने बाप को बुलाओ
मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर को कोहरा छाया रहा. औरंगाबाद, चांद एवं मोहनिया, दाउदनगर में हल्के स्तर की बारिश हुई. वहीं सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अररिया रहा प्रदेश का ठंडा शहर
26 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया प्रदेश का ठंडा शहर रहा. गया का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की वृद्धि के साथ 14.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मकर संक्रांति से पहले सरकारी शिक्षकों को मिला बंपर उपहार, विभाग से मिला निर्देश, देख लें कब तक आएगा वेतन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)