Bihar weather: आंधी और बारिश देगी बिहार के लोगों को गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Change: बिहार में मौसम करवट लेने वाल है. इसकी झलक 05 मई से ही दिखने लगेगी. मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी और गर्म पछुआ हवा से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. 06 मई से मौसम करवट लेने वाला है. इसका असर रविवार 05 मई से ही दिखने लगा है. पछुआ हवा की जगह नमी युक्त पूर्वा हवा चलने लगी है. मौसम विभाग पटना के मुताबिक 6-11 मई तक आंधी, मेघगर्जन और बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी भी जारी कर दी है.
बिहार के पूर्वी हिस्से में रविवार से ही नमी युक्त पूर्वा हवा का प्रवाह शुरू हो चुका है, जो पूरे प्रदेश में 6 से 11 मई तक रहेगा. इस दौरान कई जिलों में 10-50 मिलीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान है. हवा 40-50 किमी/घंटे के रफ्तार से चलेगी. बिहार के अधिकांश हिस्सों में गर्जन के साथ वर्षा और ठंडी हवा के झोके लोगों को राहत देंगे.
इन जिलों बारिश की संभावना
पटना मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 5 मई को भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और खगड़िया में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी संभावना बनी रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हालांकि अधिकतम तापमान में और ज्यादा कमी आने की संभावना है.
बीते 24 घंटों में तापमान का हाल
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस बक्सर का और सबसे कम तापमान 14.5 3 डिग्री सेल्सियस डेहरी का दर्ज किया गया. इसके अलावा राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, गया का 44.1 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 40.2 डिग्री, वैशाली का 41.7 डिग्री, शेखपुरा का 42.1 डिग्री, भोजपुर का 41.3 डिग्री और नवादा का 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 14 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.
मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
मौसम विभाग ने 06-11 मई के दौरान लोगों को चेतावनी दी है कि खराब मौसम के समय बेवजह घर से बाहर ना निकलें. किसानों को भी सलाह दी गई है कि अभी खेतों में ना जांए और अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रख लें, ताकि उनकी फसल नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'ये मोहतरमा कौन हैं?', तेजस्वी यादव ने कंगना रनौत के वायरल वीडियो पर ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

