Weather in Bihar Today 04 August 2022: बिहार के सभी जिलों में आज वर्षा की संभावना है जबकि दो शहरों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन दो जिलों में पश्चिम चंपारण और किशनगंज शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया और जमुई को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में बिजली चमकने और वज्रपात गिरने की संभावना है.


पश्चिम चंपारण और किशनगंज को छोड़कर बिहार के अन्य सभी जिलों में 2.5 मिमी से 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने का पूर्वानुमान है. कुछ जिलों में एक मिमी से 2.4 मिमी तक वर्षा हो सकती है. बीते बुधवार को 25 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है तो कई शहरों में हल्की बारिश भी हुई. सबसे अधिक बारिश गया जिले के टेकारी में हुई है. यहां 66.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुआ है.


मधुबनी के जयनगर में 50.4 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण में 49.2 मिमी, जमुई में 48.6 मिमी, मुजफ्फरपुर में 45.2 मिमी, बांका में 43 मिमी, पटना में 36.5 मिमी, भोजपुर में 36.2 मिमी, बेगूसराय में 35.4 मिमी और शेखपुरा में 31.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बाकी अन्य जिलों में भी मध्यम स्तर और कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई है. इन जिलों में समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, नालंदा, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद,  नवादा, वैशाली और गोपालगंज शामिल हैं.


तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना


आज बिहार के कई जिलों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ उमस भरी गर्मी की भी संभावना है. मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी दिखी. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी जिले में रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को बिहार में औसतन तापमान 32 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहा.


यह भी पढ़ें- 


दिल्ली के करोल बाग वाले नहीं... ये हैं बिहार के 55 फीट वाले हनुमान जी, पूजा करने आएंगे CM योगी, जानिए खासियत


VIDEO: टीना डाबी के बाद डीएम रिची पांडे का एक और वीडियो, जब कार्यालय में ही गाने लगे- हर पल यहां...