Weather in Bihar Today 07 August 2022: प्रदेश में अगस्त के शुरुआत के दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहा. उसके बाद से बिहार के अधिसंख्य जिलों में छिटपुट वर्षा हो रही है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. अब मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर संकेत दिए गए हैं कि 9 अगस्त से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 9 अगस्त से बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. वज्रपात गिरने की भी संभावना जताई गई है. आज रविवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं.
आज जिन जिलों में बारिश होने के संकेत हैं वहां संभवतः एक मिलीमीटर से 2.4 मिमी तक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश को लेकर कोई चेतावनी में नहीं दी गई है. शुक्रवार से शनिवार के बीच बिहार के 26 जिले में मध्यम स्तर की वर्षा हुई तो कई जिलों में बहुत हल्की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा सारण जिले के परसा में 12.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
अररिया जिले के सिकटी में 8.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के साहिबगंज में 7.6 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 7.6 मिमी, सुपौल जिले के बासु में 7.2 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 3.4 मिमी, नालंदा के बिहार शरीफ में 2.2 मिमी वर्षा हुई. सबसे कम समस्तीपुर जिले में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, बक्सर और कैमूर में वर्षा हुई.
इन कारणों के मौसम में हो रहा है बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूरे बिहार में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसकी गति लगभग 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की है. मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, बालेश्वर से दक्षिण-पूर्व होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके प्रभाव से आज हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है, लेकिन 2 दिन बाद बिहार में मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें-