Bihar Weather Update Today: बिहार में पछुआ हवा की वजह से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. अगले दो दिन तक तो इस ठंड से राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. दूसरी तरफ कोहरे की विजिबिलिटी की घटकर 70 से 100 के बीच रह गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज शनिवार को सीतामढ़ी समेत प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी को प्रदेश के छह जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इनमें भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, भभुआ और रोहतास शामिल है. इसके साथ अगले दो दिन में प्रदेश का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.


इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, समस्तीपुर, सीवान, सारण, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, मुफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्व चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, किशंनगज, अररिया और गोपालगंज जिले में कोहरा छाया रहेगा.


रोहतास रहा सबसे ठंडा
शनिवार को उत्तर बिहार के एक-दो क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा. कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी देखी गई. इसके अलावा सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास में 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो जमुई में 5.3, बांका में 5.7, नालंदा में 6.8, मोतिहारी में 7.0, बक्सर में 7.2, औरंगाबाद में 7.4, सासाराम में 7.5, गोपालगंज में 7.8, गया में 7.9, शेखपुरा में 8.3, मधुबनी में 8.3, पूर्णिया में 8.3, भागलपुर में 8.5 और पटना में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


वहीं सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 25.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके बाद गोपालगंज में 23.6, दरभंगा में 23, सुपौल में 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.


यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में लाखों वोट बाद में किए गए थे शामिल', अरविंद केजरीवाल के बयान पर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा