Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज (12 जनवरी) को प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस साथ ही कड़ाके की ठंड भी रहेगी. उत्तर प्रदेश से सटे कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले 2-3 दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 13 से 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, शिवहर, अरवल, गोपालगंज, दरभंगा, सीवान, सारण और मुजफ्फरपुर में आज कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर और दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में सुबह से ही हल्का कुहासा छाया रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, रोहतास, कैमूर और भोजपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे.
कहां कितना रहा अधिकतम तापमान?
बिहार के पूर्णिया में शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, किशनगंज में 25.5 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 25 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 25 डिग्री सेल्सियस, मोतिहारी में 25 डिग्री सेल्सियस, समस्तीपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 24.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 23.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 23.9 डिग्री सेल्सियस और पटना में 22.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं न्यूनतम तापमान की अगर बात करें तो रोहतास में 4.5 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 6 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 6 डिग्री सेल्सियस, अरवल में 6.2 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 6.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा मे 6.2 डिग्री सेल्सियस, बांका में 6.4 डिग्री सेल्सियस, गया में 7.9 डिग्री सेल्सियस, समस्तीपुर में 7.5 और पटना में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
ठंड की वजह से हवा भी दूषित
बिहार में ठंड की वजह से हवा भी दूषित होने लगी है. हाजीपुर में शनिवार को सबसे खराब हवा रही. यहां AQI 368 पर पहुंच. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में AQI 303, पटना में AQI 294, बेगूसराय में AQI 254, किशनगंज में 260 AQI दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, दिव्यांग युवक की है करतूत