Bihar Weather: ठंड से ठिठुर रहा बिहार, 6 डिग्री नीचे खिसका पारा, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
Bihar Weather Update: बिहार में अभी ठंड और बढ़ने वाली है. गुरुवार को 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ रोहतास का डहरी सबसे ठंडा रहा. इस बीच शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
Bihar Weather News: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. कैमूर (भभुआ) और रोहतास (सासाराम) जिले में शुक्रवार और शनिवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही दक्षिणी बिहार के अन्य इलाकों में भी तापमान गिरने की संभावना जताई गई है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार के शहरों में दिखाई दे रहा है. सर्द हवाओं से तापमान में भी गिरावट आ रही है. पटना में पिछले 3 दिनों में तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस था वो घटकर 12 दिसंबर को 11.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान में 22.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरी हफ्ते में ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है. तराई इलाकों में घना कोहरा भी छा सकता है.
बिहार 6 डिग्री नीचे खिसका पारा
गुरुवार को बिहार का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. रोहतास का डहरी 5.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. इसके अलावा मधुबनी का तापमान सबसे अधिक 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में पहली बार रात का पारा सबसे नीचे 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ठंड बढ़ने के साथ-साथ सुबह और रात को मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. दिन में सूरज की तपिश से ठंड में थोड़ी राहत भी मिलेगी.
शीतलहर से बचने के लिए क्या करें?
पटना के डीएम की तरफ से सभी अधिकारियों को शीतलहर से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. डॉक्टरों की ओर से शीतलहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, बाहर कम निकलने, गर्म चीजें पीने, बुजुर्गों-बच्चों का खास ख्याल रखने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लेने की अपील की गई है. सरकार भी ठंड से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में नशा तस्करों पर NCB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, 7 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त