Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. रविवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बर्फबारी वाले इलाकों से सर्द पछुआ हवाएं बिहार में पहुंच रही हैं, जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप भी दिखने लगा है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सुपरफास्ट ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं.


मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को हल्का कोहरा छाए रहने के साथ-साथ आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. हवाओं को रुख बदलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी हो सकती है. इसके अलावा पटना समेत अन्य जिलों में तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है. हालांकि बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है.


ठंड का बढ़ने लगा प्रकोप
आईएमडी के मुताबिक बिहार के अधिकांश हिस्सों में आज अधिकतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा पटना में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी छा सकता है. पश्चिम से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बिहार में रविवार को ठंड का प्रकोप देखा गया. लोगों को ठिठुरन का भी सामना करना पड़ा.


जमुई का पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
मौसम विभाग के अनुसार जमुई जिले का पारा रविवार को लुढककर 4.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जो राज्य में सबसे कम था. इसके अलावा गोपालगंज जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार का मौसम तेजी से बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने और कोहरे का प्रभाव बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Bihar: ‘न माई याद आई और न बहन, अपना MY समीकरण...’, चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर निशाना