Bihar Weather: बिहार में अभी और कंपकंपाएगी ठंड, कोहरे का भी अलर्ट, शीतलहर से अभी राहत
Bihar Weather Today: बिहार में अभी पिछले दिनों जेट स्ट्रीम के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन कंपकंपाने वाली ठंड अभी लोगों को सताने वाली है, साथ ही कोहरा भी परेशानी खड़ी करने वाला है.
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार यानि आज से ठंड एक बार फिर अपना रंग दिखाएगी. आज रात से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के आसार है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे बिहार में घने से मध्यम स्तर के कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में आज कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने सहरसा, गोपालगंज, भागलपुर, सीवान, वैशाली, किशनगंज, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के दौरान सुबह और रात को विजिबिलिटी घट जाएगी. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया है.
27 दिसंबर से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसंबर को हिमाचल के क्षेत्रों में पहुंचने वाला है.जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है.वहीं शुक्रवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सासाराम के डेहरी का रहा. यहां पारा नीचे खिसकते हुए 7.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
वहीं, बात करें पटना की तो यहां अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 19 दिसंबर को सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगिर और सबसे कम तापमान डेहरी का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
ठंड अभी और बढ़ेगी
बिहार में दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में ठंड का असर और ज्यादा दिखने वाला है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि इस बार शीतलहर के दिनों की संख्या कम होगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Business Connect: बिहार में अब दिल खोलकर निवेश करेगा अडानी ग्रुप, कई क्षेत्रों में होगा 28,000 करोड़ इन्वेस्ट