Bihar Weather: बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, अब बदलने जा रहा मौसम, इस तारीख से बारिश की एंट्री
Bihar Weather Today: बिहार में शीतलहर के साथ ही ठंड भी बढ़ने वाली है. आज सीवान, सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Bihar Weather Today: बिहार में बीते एक सप्ताह से मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया है. आज (गुरुवार) भी मौसम सामान्य ही रहने वाला है. हर साल क्रिसमस के दिन ठंड अधिक होती है लेकिन इस बार स्थिति वैसी नहीं रही. आज (26 दिसंबर) भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने रह सकता है.
आज किसी भी जिले में बहुत ज्यादा ठंड का अनुमान नहीं है. हालांकि कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण शामिल हैं.
सहरसा में रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग (पटना) की ओर से बीते बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ बल्कि कुछ-कुछ जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई है. सबसे अधिक 27.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मधुबनी में दर्ज किया गया जो मंगलवार की अपेक्षा 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सबसे कम सहरसा में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मंगलवार की अपेक्षा 0.5 डिग्री अधिक रहा.
एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा. पटना के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में दिन का औसत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहा.
27 दिसंबर को एक-दो जिलों में होगी बारिश
रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 27 दिसंबर से शीतलहर वाली स्थिति उत्पन्न हो सकती है. 27 दिसंबर को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर पश्चिमी हिमालय एवं उसके आसपास के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके चलते 27 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम के एक या दो जिलों में हल्की बारिश और 28 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा की संभावना है. 29 दिसंबर से सभी जिलों में आसमान तो साफ हो जाएगा लेकिन ठंड में बढ़ोतरी भी होगी.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'नीतीश कुमार ही अटल बिहारी वाजपेयी के सच्चे सहयोगी...', विवाद के बाद विजय सिन्हा ने दी सफाई