Bihar Weather News: बिहार में शुक्रवार (27 अक्टूबर) से मौसम में बदलाव होने के संकेत दिख रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 17 अक्टूबर से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की समाप्ति हो चुकी थी और 18 अक्टूबर से बहुत हल्की ठंड का एहसास होने लगा था. हालांकि 22 अक्टूबर से राज्य के मौसम में थोड़ा बदलाव दिखा था. बीच में राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी और ठंड में बढ़ोतरी हो गई थी. कई जिलों में 16 से 17 डिग्री के बीच न्यूनतम आ गया था. अभी प्रदेश के लगभग जिलों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड लगनी शुरू हो गई है तो वहीं दिन में धूप निकल रही है.


शुष्क बना रहेगा मौसम, सुबह में छाई रहेगी धुंध


राज्य में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है. सुबह के समय राज्य के अधिकांश स्थानों में धुंध छाए रहने की संभावना है. खासकर हिमालय की तलहटी वाले क्षेत्र जैसे पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में हल्के स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है.


कैमूर में 17.6 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान


रात्रि के समय हल्की ठंड महसूस होगी तो दिन में मौसम अनुकूल रहने का पूर्वानुमान है. 30 अक्टूबर तक राज्य में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री होने का रहने का पूर्वानुमान है. गुरुवार को कैमूर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान मोतिहारी में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


30 अक्टूबर तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं


राजधानी पटना के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान पटना में 19.5 डिग्री रहा. 30 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. नवंबर महीने से ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Singh: पहले जेल से रिहा, अब शक्ति प्रदर्शन, वर्षों बाद एक मंच पर दिखेंगे आनंद मोहन और CM नीतीश कुमार