Bihar Weather Today: बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को प्रदेश के सभी जिलों मे मौसम शुष्क बना रहने वाला है. किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण भी बिहार में एक गंभीर संकट बनता जा रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शनिवार को सीवान का AQI 341 और हाजीपुर का AQI 309 दर्ज किया गया था. 


इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, पटना, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, मुंगेर, नवादा, शेखपुरा, गया और बांका में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा कटिहार, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, पश्चिमी चंपारण और मुजफ्फरपुर में घना कोहरा छा सकता है.


बिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार ने शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से न निकलने की अपील की है. बिहार के मौसम में बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत पर पड़ेगा. इसके साथ ही पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के पास एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना है. पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के निचले वायुमंडल में मिलने से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.


तापमान में भी आएगी गिरावट
पटना मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. इसके बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 3 जनवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा.


वहीं शनिवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी होने लगी. इसके बाद देर रात तक कई जगहों पर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. जिसकी वजह से वातावरण में भी ठंडक बढ़ गई. 


यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में नहीं मिली छात्र संसद कार्यक्रम की अनुमति, अब क्या करेंगे PK?