Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, आज 15 जिलों में येलो अलर्ट, हाजीपुर का AQI 350 पार
Bihar Weather News: बिहार में आज अधिकतम तापमान 22 से 26 और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे.
![Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, आज 15 जिलों में येलो अलर्ट, हाजीपुर का AQI 350 पार Bihar Weather Update Today 30 January Dense Fog IMD Hajipur Muzaffarpur Air Quality Very Poor Bihar Weather: बिहार में 1 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, आज 15 जिलों में येलो अलर्ट, हाजीपुर का AQI 350 पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/88b854a1ff3d19edf2ca54198eaa69fe1738201216771743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ हवा के कारण रात को अधिक ठंड महसूस हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के 15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बाकी के 23 जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है. फिलहाल अगले 2 दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है.
इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उनमें सुपौल, सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया और गोपालगंज शामिल है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 1 फरवरी के बाद फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
नवंबर और दिसंबर महीने में कम पड़ी ठंड
मौसम विभाग केंद्र की मानें तो इस साल नवंबर और दिसंबर के महीने में जितनी ठंड पड़ती है उतनी नहीं पड़ी. जनवरी के पहले सप्ताह में भी मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया. यानि इस साल ठंड की एंट्री देरी से हुई है तो देरी तक ठंड होने की संभावना है. फरवरी के महीने में भी ठंड का प्रभाव रहने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फरवरी के पहले सप्ताह में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड ज्यादा महसूस होगी.
हाजीपुर में AQI 355 पार
बिहार में ठंड के साथ-साथ हवा भी दूषित होती जा रही है. प्रदेश के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड की गई है. बुधवार को हाजीपुर का AQI 355 दर्ज किया गया तो वहीं मुजफ्फरपुर का AQI 306 रिकॉर्ड किया गया है.
कैसा रहेगा तापमान?
बिहार में आज (30 जनवरी) अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 से 2 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: CM Pragati Yatra: पर्यटन स्थल होगा गोगाबील झील, बनेगी एलिवेटेड सड़क, कटिहार में सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)