बिहार के 7 जिलों में ऑरेंज और 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी, कोहरे से ट्रेनें लेट, फ्लाइट कैंसिल
Bihar Weather Today: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से बिहार में ठंड बढ़ती जा रही है. इसके अलावा, कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी हो रही है.
Bihar Weather Update Today: बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कोहरे की वजह से भी लोगों की परेशानी बढ़ रही है. शनिवार को कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल करना पड़ा. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से बिहार में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. पटना में ठंड की वजह से दो लोगों की मौत भी हो गई है. पटना का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
किन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट?
मौसम विभाग ने आज रविवार को 7 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया और मधेपुरा जिला शामिल है. इसके अलावा 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.जिसमें जमुई, शिवहर, सीवान, भोजपुर,अरवल,बक्सर, भागलपुर, बांका, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, मूंगेर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और लखीसराय जिला शामिल है.
कोहरे से ट्रेनें लेट, फ्लाइट कैंसिल
कोहरे की वजह से 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चली. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही, 12306 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे, 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 6 घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 8 घंटे, 03256 आनंद विहार-पटना 4 घंटे, 22405 गरीब रथ 2 घंटे, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 2 घंटे, 12370 कुंभ एक्सप्रेस-1 घंटा, 13006 पंजाब मेल 1 घंटे, 12368 भागलपुर-आनंद विहार 40 मिनट, 20801 मगध एक्सप्रेस 30 मिनट, 3249 राजगीर-पटना 30 मिनट, 18183 टाटानगर-पटना एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से चली. इसके अलावा 6ई 5104 दिल्ली-पटना-दिल्ली, 6ई 5173 मुंबई-पटना-मुंबई, 6ई2695 दिल्ली-पटना-दिल्ली, 6ई6451 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु, 6ई5008 दिल्ली-पटना-दिल्ली फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया.
कहां कितना रहा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को छपरा में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, बांका में 7.4 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, गया में 8.7 डिग्री सेल्सियस, जमुई 9.4 डिग्री सेल्सियस, समस्तीपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 9.7, पटना में 10.5 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी को लिखा पत्र, 'वे सशरीर इस संसार में नहीं हैं लेकिन...'