Bihar Weather Today: 2025 की शुरुआत से ही बिहार में भीषण ठंड पड़ने लगी है. कई जिलों में शीतलहर वाली स्थिति देखने को मिल रही है तो राज्य के अधिकांश जिलों में रात और सुबह में घना कोहरा देखा जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में बहुत ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


राजधानी पटना सहित गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर ,कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में अगली सुबह 6 बजकर 47 मिनट से 9 बजकर 47 मिनट प्रभावी रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों के लोगों को सावधानीपूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है. 


कोहरे के साथ-साथ ठंड भी बढ़ी
बिहार में कई जिलों में कोहरे के साथ-साथ ठंड में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है जो आज सोमवार को भी जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार पटना, मोतिहारी, वैशाली, नालंदा और समस्तीपुर में बीते रविवार को ज्यादा शीतलहर दर्ज की गई, जो सोमवार को भी प्रभावी रहने का पूर्वानुमान है.


शीतलहर की स्थिति कल मंगलवार तक प्रभावी रह सकती है. इसके बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है. राज्य के अन्य जिलों में भी ठंड में बढ़ोतरी हुई है और शीतलहर वाली स्थिति बनी हुई है. कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई तो ठंड थोड़ी कम रही.


कहां कितना रहा तापमान?
दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों के ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो पटना का तापमान बहुत ज्यादा नीचे गिर चुका है, जो पिछले चार दिनों से 14 से 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.


रविवार को शनिवार की अपेक्षा 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 16.3 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान  फारबिसगंज में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन, दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के पश्चिमी और मध्य के कुछ जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.


यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए जाने के बाद अब गिरफ्तार किए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने बताई पूरी बात