Bihar Weather Today: बिहार में बहुत जल्द कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा. अभी जो ठंड पड़ रही है वह सामान्य से 2-3 डिग्री कम है. अब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है. पटना मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा लेकिन दो-दिनों बाद चार से पांच दिसंबर के बीच राज्य का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है.
आज (सोमवार) दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि वर्षा नहीं होगी. दिन का तापमान गिरेगा क्योंकि चक्रवाती तूफान फेंगल उत्तर तमिलनाडु एवं पुदुचेरी तट के बीच पुदुचेरी के पास 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति पार कर गया है.
एक पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से औसत 5.8 किलोमीटर ऊपर पश्चिमोत्तर भारत से पश्चिम दिशा में मौजूद है. साथ ही उत्तर भारत में समुद्र तल से औसत 12.6 किलोमीटर ऊपर 120 नॉट की हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव से दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों में विशेषकर झारखंड से सटे जिलों जैसे बांका, जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में मध्यम से उच्च स्तर के बादल देखे जा सकते हैं.
पछुआ हवा के प्रवाह में होगी बढ़ोतरी
इसका असर नालंदा, पटना और जहानाबाद में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार कल (मंगलवार) बिहार में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा शीतलहर की भी उम्मीद है. क्योंकि पछुआ हवा के प्रवाह में बढ़ोतरी होगी.
रोहतास में 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
बिहार के कुछ जिलों में ठंड अधिक बढ़ गई है. रविवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना के न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की कमी आई. यहां का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया है. 1.5 डिग्री की कमी के साथ पटना का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. सबसे अधिक तापमान अररिया में 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 27 से 28 डिग्री के करीब रहा.
यह भी पढ़ें- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: आज पटना पहुंच रहे देश-दुनिया के बड़े निवेशक, चिराग पासवान भी रहेंगे मौजूद