Bihar Weather Update: पटना समेत 26 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Forecast Bihar: रविवार और सोमवार के बीच बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज में सबसे अधिक वर्षा हुई है. यहां सर्वाधिक 156.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
Bihar Weather Today: प्रदेश में मानसून मेहरबान है. राजधानी पटना समेत बिहार के 26 जिलों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन की भी संभावना है. मंगलवार को पटना समेत दक्षिणी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर भागों में दो दिनों तक मानसून मेहरबान
वहीं, अगले कुछ घंटों में बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मंगलवार की सुबह मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पटना, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी शामिल हैं. इन जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तर भागों में अगले दो दिनों तक मानसून मेहरबान रहेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar 7th Phase Teacher Vacancy: शिक्षक अभ्यर्थियों ने 5 सितंबर तक का दिया अल्टीमेटम, तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया
बहादुरगंज में हुई सबसे अधिक वर्षा
रविवार और सोमवार के बीच बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज में सबसे अधिक वर्षा हुई है. यहां सर्वाधिक 156.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं तापमान की बात करें तो राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सीतामढ़ी बिहार के सबसे गर्म शहर रहा. यहां का अधिकतम तापमान सोमवार को 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 30, 2022
बता दें कि बिहार के कई जिलों में इस साल अच्छी वर्षा नहीं हो सकी है. कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही थी लेकिन जिस तरीके की बारिश होनी चाहिए वह नहीं हो सकी है. कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति हो गई. किसानों के सामने रोपनी को लेकर समस्या हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar: तेजस्वी यादव के बयान पर BJP सांसद रमा देवी का बड़ा आरोप, लालू परिवार ने ही मेरे पति को किया था 'ठंडा'