Weather Today 30 March 2023: बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी के बाद आज राहत मिलने की उम्मीद है. आज बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. इनमें दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 12 जिले शामिल हैं. भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, पटना और जहानाबाद के कुछ-कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ बिजली भी चमकने सकती है.


मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी


31 मार्च शुक्रवार को पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शुक्रवार को  उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के 12 जिलों में सभी स्थानों पर ओलावृष्टि, वज्रपात के साथ 50 से 60 मिलीमीटर तक की बारिश हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के अन्य सभी जिलों में भी तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से शुक्रवार को आम लोग एवं किसानों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. हालांकि बीते बुधवार (29 मार्च) को पूरे बिहार में मौसम शुष्क रहा. तापमान में वृद्धि के साथ यह 37 डिग्री से पार रहा. बिहार का औसत तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रहा. सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं सबसे कम तापमान किशनगंज में 32 डिग्री सेल्सियस रहा.


आज गुरुवार (30 मार्च) को बिहार के सभी जिलों में तापमान में कमी देखी जा सकती है. अगले दो-तीन दिनों तक बिहार में तापमान में कमी रहेगी, लेकिन दो-तीन दिनों के बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश